अल्मोड़ा बस हादसा: उत्तराखंड सरकार करेगी मासूम शिवानी की परवरिश! समाचार UP/UK
बस हादसे में माता-पिता को खो चुकी बच्ची को मिलेगी शिक्षा की जिम्मेदारी!

Report By- Deepak Warshwal
उत्तराखंड - जनपद अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में हुए बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि शिवानी बिटिया की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, "कल हुए हादसे ने हम सभी के दिल को गहरा आघात पहुंचाया है। हमारी सरकार ने यह संकल्प लिया है कि शिवानी को ऐसा जीवन मिलेगा, जिसमें वह अपने माता-पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर सके।"
मुख्यमंत्री धामी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले अन्य परिवारों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस विपरीत समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी ताकि उनके जीवन में स्थिरता आ सके।