उत्तराखंड फोटो फेयर मे देहरादून फोटोग्राफर्स वेलफेयर सोसाइटी का सम्मान l समाचार UP/UK
Photographers were honored, people congratulated them
Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून - उत्तराखंड फोटोफेयर 2025 के आज द्वितीय दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के सभी सदस्य एक बड़े काफिले के साथ पहुँचे l समिति द्वारा सभी अयोजक नितेश अग्रवाल, विकास कपूर व बीरेंद्र रावत का समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया व इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. l समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना की हमने, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य सभी राज्यो मे फोटोफेयर मे जाकर अपनी उपस्थिति दी पर ये हमारी अपनी उत्तराखंड की फोटोफेयर है जिसको सफल बनाने मे हम सभी एक साथ खड़े है 30 से अधिक कंपनी द्वारा फोटोग्राफर्स के लिए नये नये तकनीकी मशीनें व सॉफ्टवेय, एल्बम की नई क्वालिटि, तथा बहुत सी अन्य जानकारी एक ही छत के नीचे एकत्रित करने पर देव भूमि टीम को बधाई दी. l
दूर दूर ये आयी बड़ी बड़ी कंपनियों व फोटोग्राफर्स समितियां जो उत्तराखंड के अन्य राज्यो मे कार्यरत है व फोटोग्राफर समाज के हित मे कार्य कर रही है सभी के साथ भेंट की व प्रदेश स्तर मे हम सब मिलकर क्या कार्य कर सकते है इसपर बात की.समिति से विजय मालिक, आसिफ, गौरव नागपाल, विकास गुप्ता, परविंदर सिंह, तर्मिंदर् सिंह, इंद्रजीत सिंह, शिवराज ठाकुर, अमित मेहरा, तरुण राठौर,भारत ओबेरॉय, ललित जैसवाल, राहुल राजपूत, रिहान अस्वाल, विशाल साहू आदि शामिल थे!

