बिजली चोरी करने वालों पर विजिलेंस की छापेमारी l समाचार UP/UK

raid on electricity theft

बिजली चोरी करने वालों पर विजिलेंस की छापेमारी l समाचार UP/UK

Report By - Deepak Warshwal 

रूडकी -  लक्सर थाना क्षेत्र के लोगो के लिए आज की सुबह किसी सदमे से कम नही निकली,चूंकि जिस वक्त उन्होंने मंगलवार की सुबह घर का किवाड़ जैसे ही खोले उस वक़्त उनके घरों के बाहर विजिलेंस दून समेत लक्सर थाना, पीएसी लक्सर, ऊर्जा निगम के तमाम अधिकारी बिजली की चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही को तैयार खड़े थे। विजिलेंस व ऊर्जा निगम,लक्सर थाने की संयुक्त टीम द्वारा इस पूरी कार्यवाही में 64 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

आज मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे देहरादून विजिलेंस के अधिशासी अभियंता अरुण कांत,खंड अधिशासी अभियंता एस0के0गुप्ता, विजिलेंस निरीक्षक मारुत शाह द्वारा लक्सर थाना, लक्सर पीएसी सहित लक्सर खंड के 3 एसडीओ,5 अवर अभियंता समेत 1 दर्जन अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने सुल्तानपुर, जसोदरपुर व भोगपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के जस्सोदरपुर चलाया। जिसमें विजिलेंस टीम द्वारा कई लोगो के घरों में मीटर से पहले कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।

टीम द्वारा इस कार्यवाही में सुल्तानपुर में 26, जस्सोदरपुर में 12, भोगपुर में 26 लोगो समेत 64 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। उक्त सभी अभियुक्तो के खिलाफ टीम ने भारतीय विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।