गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाना युवक और युवती को पड़ा भारी,! समाचार UP/UK
Police registered a case!

Report By - Deepak Warshwal
पौड़ी -आजकल के युवा खुद हिट होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अश्लील कटेंट बनाने से लेकर अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। युवाओं को सोशल मीडिया का नशा हो गया है। इसमें कई बार ये ब्लॉगर अपने जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं।
दिनांक 21.11.2024 इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर नदी किनारे एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था जिसकी प्रथमदृष्टया जांच की गई तो यह जानकी सेतु के पास लक्ष्मणझूला का सूट होना प्रतीत हो रहा है।
जिस पर लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 66/2024, धारा-296 बीएनएस तथा 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा की जा रही है जिसमें पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।