छुट्टी पर घर आए हवलदार का निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई! समाचार UP/UK
Last farewell to the martyr!

Report By - Pradeep Bhandari
चमोली -- आसाम राइफल्स में तैनात हवलदार मोहन सिंह नेगी, जो हाल ही में छुट्टी पर अपने घर पनाई (गौचर) आए थे, का आकस्मिक निधन हो गया। सोमवार को रुद्रप्रयाग स्थित आर्मी की 6 ग्रेनेडियर्स यूनिट ने सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गौचर भट्टनगर के समीप अलकनंदा नदी तट पर किया।
हवलदार नेगी नागालैंड में तैनात थे और दो दिन पहले ही घर लौटे थे। शनिवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें गौचर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, श्रीनगर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार रात उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया। सोमवार सुबह आर्मी यूनिट को सूचना देने के बाद सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा संपन्न हुई।
हवलदार मोहन सिंह नेगी अपने पीछे माता, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। बेटा रुद्रप्रयाग के पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गौचर में छात्रा है। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।