कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के बयान को लेकर गोर्खा समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन l समाचार UP/UK
Ganesh Godiyal given ultimatum to apologize

Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून - विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियालजी द्वारा उत्तराखण्ड में नेपाली शिक्षकों की भर्ती को लेकर अपमानजनक विवादित बयान को लेकर गोर्खा समुदाय ने 20 दिसम्बर 2024 को प्रेसवार्ता द्वारा विरोध एवं रोष जताते हुए उन्हें सार्वजनिक माफी माँगने हेतु 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया था |परन्तु उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया न आने के कारण , ऐसा लगता है गणेश गोदियाल का मानसिक स्वास्थ्य गोर्खा समाज के प्रति ठीक नहीं है ,इस कारण आज संयुक्त गोर्खा समाज प्रात: 11:00 बजे गाँधी पार्क देहरादून में एकत्रित होकर 11:30 बजे कांग्रेस भवन में उपस्थित नेताओं को शांतिपूर्वक गणेश गोदियाल के मानसिक स्वास्थ्य के शीघ्र लाभ हेतु --GET WELL SOON कहते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान करने हेतु भारी संख्या में पहुँचे थे |यह एक शांतिपूर्ण विरोध था | गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने समुदाय के उपस्थित महानुभावजनों को कहा कि जबतक गणेश गोदियाल गोर्खा समाज से क्षमा याचना सहित अपना स्पष्टीकरण नही देते हैं तब तक हम सभी संगठित रहकर अपनी भाषा , संस्कृति एवं समुदाय के सम्मान की रक्षा हेतु इस आंदोलन को अनवरत आगे बढ़ाएगे | अब चाहे हमें सड़कों पर उतरना पड़े या अनशन करना पड़े l अब हम पीछे नहीं रहेंगे | गोर्खा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिषेक शाही ने भी कहा कि यदि गणेश गोदियाल गोर्खा समाज से माफी नही माँगते हैं तो आगामी चुनावों में सम्पूर्ण गोर्खा समाज कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करेगा |
आज जब गोर्खा जन -सैलाब कांग्रेस भवन जाने के लिए शांतिपूर्वक गाँधी पार्क से रवाना हुआ तो पुलिस प्रशासन ने रोक दिया और आगे जाने नहीं दिया |
तब सभी ने गणेश गोदियाल को शीघ्र मानसिक स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं वाले पुष्पगुच्छों को पुलिस प्रशासन को ही दे दिये | अब ये धरना प्रदर्शन चलते रहेंगे l
आज इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा केअध्यक्ष , पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष , गोर्खा प्रकोष्ठके प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी , पूर्व ग्राम प्रधान , देहरादून एवं पछुवादूनके गोर्खा समाज के महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन सभी गणेश गोदियालजीका विरोध दर्ज कराने हेतु भारी संख्या में उपस्थित हुए |