बंद पड़े घर से ज्वैलरी चोरी करने वालों को पुलिस ने पकड़ा ll समाचार UP/UK
Doon police revealed the incident

Report by - Peter John
देहरादून - दिनांक 26-02-2025 को वादी नमनदीप पुत्र दीपा जग्गा निवासी विद्या विहार फेस-2, कारगी रोड, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 25-02-2025 को दोपहर के समय वह सपरिवार अपने निजी कार्य से हरिद्वार गये थे, दिनांक 26-02-2025 को जब घर वापस आये तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पडा था, किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से सोने , चाँदी की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 91/2025 धारा 305 (A) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 04-03-2025 को पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में ओम सिटी क्षेत्र में घूमने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ओम सिटी को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाते हुए 02 संधिक्त व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सलीम पुत्र तस्लीम अहमद निवासी एल0-690 लोहियानगर, थाना लोहियानगर, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश तथा पवन पुत्र नानक निवासी कासमपुर खेडी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश बताया। अभियुक्तो की तलाशी में उनके पास से ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा उक्त ज्वैलरी को विद्या विहार, पटेलनगर मे एक बंद घर से चोरी करना बताया गया। दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तारी का कारण बताकर मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने महंगे शौकों को पूरा करने तथा नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, दिनांक 25/02/25 को दोनों अभियुक्त मेरठ से देहरादून घूमने के लिए आए थे। कारगी रोड के पास एक कॉलोनी से गुजरने के दौरान दोनों अभियुक्तो को एक बंद कर दिखाई दिया, जिसके गेट पर ताला लगा हुआ था, कुछ देर उक्त घर की रैकी करने के पश्चात अभियुक्तो द्वारा रात्रि में उजत घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गई अधिकतर ज्वैलरी को पटेल नगर क्षेत्र में ही एक सुनसान इलाके में छुपा दिया तथा घटना में चुराई गयी कुछ ज्वेलरी तथा नगदी लेकर वापस मेरठ चले गए। आज अभियुक्त घटना में चुराई गई ज्वेलरी को ले जाने के लिए वापस देहरादून आए थे, पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा अन्य राज्यो में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने तथा अभियुक्त सलीम का पूर्व में जयपुर राजस्थान से चोरी की घटनाओ में 02 बार जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त :-*
1- पवन पुत्र नानक निवासी कासमपुर खेडी, थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।
2- सलीम पुत्र तस्लीम अहमद निवासी एल0-690 लोहियानगर, थाना लोहियानगर, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश
विवरण बरामदगी*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये)*
पुलिस टीम-*
1- उ०नि० मुकेश थलेडी
2-उ०नि० शोयब अली
3- हे०का० मनोज कुमार
4- हे०का० दीप प्रकाश
5- हे०का० सुनीत कुमार
6- का० अरशद अली
7- का० विकास कुमार
8-का० आबिद अली