पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब/ बीयर सहित एक तस्कर को दबोचा l समाचार UP/UK

Police caught illegal liquor l

पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब/ बीयर सहित एक तस्कर को दबोचा l समाचार UP/UK

Report By - pradeep Bhandari 

पिथौरागढ़ - अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु *पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव* ने पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए हैं। अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जिस क्रम में, दिनांक 29.11.2024 को *क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

   *थानाध्यक्ष डीडीहाट श्री सुरेश कम्बोज* के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, अपर उ0नि0 मो0 कासिम सिद्दकी, का0 दिनेश जोशी, का0 पृथ्वीपाल द्वारा कस्बा डीडीहाट में अभियुक्त खड़क सिंह मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा निवासी हुमकापीटा पट्टी आदिचौरा थाना डीडीहाट को कुल दो पेटी (1 पेटी शराब, 1 पेटी बीयर) के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना डीडीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । 

    इसके अतिरिक्त जनपत के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रेफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 147 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी ।