पुलिस की पाठशाला : नशे और साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक ll समाचार UP/UK
Deputy Superintendent of Police administered the oath

Report by - Pradeep Bhandari
पौड़ी - सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर श्रीकोट श्रीनगर में आयोजित "पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार पहुंचे और स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टॉफ को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्टिंग, फ़िशिंग लिंक, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर, एटीएम का सही इस्तेमाल कैसे करना है, अपने ईमेल को कैसे स्ट्रांग रखना है, सोशल साइट्स पर गलत कंटेंट्स कैसे दूर रहना है आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताकर साइबर अपराधों के बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
बच्चों को अपना महत्वपूर्ण समय, ऊर्जा फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम व अन्य सोशल साइट को देखने में बर्बाद न कर सकारात्मक कार्यों में व्यय करना चाहिये। इसके अलावा युवाओं में वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते बताया कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। नशा मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति के साथ ही पूरे शरीर पर प्रहार करता है। इसका प्रहार इतना प्रखर होता है कि धीरे धीरे शरीर ही नष्ट हो जाता है। यह एक ऐसा धीमा जहर होता है कि लोग जब तक इसके दुष्परिणामों को समझ पाते हैं तब तक उनका अंत हो जाता है। हम सब मिलकर एक ऐसा समाज बनाएँ जहाँ हमारे युवा नशे की लत की बेड़ियों से मुक्त होकर स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें।
जिसके सम्बन्ध में स्कूल के छात्र छात्राओं व स्टॉफ से नशे से दूर रहने की शपथ भी कराई गयी|
छात्र छात्राओं से कुछ प्रश्न भी किये गए सही और अच्छे जवाब देने वाले 3 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया|