युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, टिहरी पुलिस ने निकाली खुमारी!समाचार UP/UK
Action against stunt people!

Report By - Deepak Warshwal
टिहरी - दिनांक 17/11/2024 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर महोदया के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर के नेतृत्व में मोटर साइकिल चालकों के विरूद्ध जिनके द्वारा मोटर *साइकिल से danger driving/stunt driving* *कलाबाजी दिखाकर* सड़क पर चलने वाले आमजन यात्री वाहनों को परेशानी में डालने और जिससे कि सड़क दुर्घटना की लगातार संभावना बनी रहती है, के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।
???? जिसमें पांच मोटर साइकिल चालक जिनके द्वारा हाईवे पर मोटरसाइकिल को खतरनाक तरीके से चला कर कलाबाजी की जा रही थी ।
???? *उक्त स्टंटबाजों विरूद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 05 मोटरसाइकिल को सीज किया गया ।*
???? यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।