डीएम के निर्देश पर ISBT मे ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ताई l समाचार UP/UK

Action continues on violation of ISBT

डीएम के निर्देश पर ISBT मे ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्ताई l समाचार UP/UK

Report by - Deepak Warshwal 

देहरादून - जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश के क्रम में आईएसबीटी पर यातायात नियमों एवं मानकों का उल्ल्ंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि आईएसबीटी यातायात व्यवस्था बिगाड़ने एवं मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ताई से निपटा जाए। इस पर निरंतर कार्यवाही गतिमान है। 

  जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया ने आईएसबीटी के बाहर सड़क पर सवारी उतारने, चढाने तथा अनाधिकृत रूप से पार्क किये गए वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 6 वाहन सीज करते हुए 61 वाहनों के चालान कर दिए।

आईएसबीटी पर परिसर के बाहर सड़क पर वाहन में सवारी चढाने उतारने वाहन खड़े करने पर प्रतिबन्ध है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है आज नियमों का उल्लंघन करने वाले 06 वाहन सीज किये गए तथा 61 के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।