खबर का असर : सड़क हादसे का कारण बन रहे Speed Breaker को देर रात हटाया गया l समाचार UP/UK
Update on Dehradun speed breaker

Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून - राजधानी में रातों-रात अव्यवस्थित ढंग से बना दिए गए बंप स्पीड ब्रेकर्स पर पीडब्यूडी का ध्यान चला गया है. पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पांडे ने इन बंप स्पीड ब्रेकर्स को बनाने की अनुमति देने वाले इंजीनियर से तत्काल स्पष्टीकरण मांगते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.बंप स्पीड ब्रेकर्स पर मांगा जवाब: आज 12 दिसंबर को PWD सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने बाकायदा एक पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा है कि- मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि देहरादून शहर में अनेक स्थानों पर यातायात के नियमों एवं मानकों को बिना ध्यान में रखे स्पीड ब्रेकर (गति अवरोधक) बनाए गए हैं. इससे यातायात आवागमन में जनसामान्य को असुविधा हो रही है. दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है.
देहरादून में बंप स्पीड ब्रेकर्स से हो रहे हादसों पर जागा पीडब्यूडी सचिव द्वारा पूछा गया है कि संबंधित अभियंता ने किसके आदेश पर ये स्पीड ब्रेकर बनाए हैं. मानकों के साथ जन समस्या का ध्यान क्यों नहीं रखा गया है. जनसामान्य की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए गए हैं. इसके संबंध में तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात लेटर में कही गई है.
दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है कि देहरादून में घंटाघर के आसपास स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गए हैं, लेकिन इन जगहों पर अलर्ट करने वाले कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक नहीं लगाए गए हैं. इस कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सोमवार को स्पीड ब्रेकर्स के कारण लगातार 7 हादसे हुए थे. इन 7 हादसों में 2 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इसमें घायलों में एक 3 साल का बच्चा भी था. ये बच्चा अपने माता-पिता के साथ बाइक पर बैठा था. अचानक बंप स्पीड ब्रेकर आया तो बाइक उछलने पर ये बच्चा छिटककर सड़क पर जा गिरा था.इनोवा हादसे के बाद बनाए गए बंप स्पीड ब्रेकर: गौरतलब है कि 11 नवंबर को हुए इनोवा हादसे के बाद देहरादून में वाहनों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए कई जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं. लोगों का आरोप है कि अलर्ट साइन नहीं होने के कारण इन बंप स्पीड ब्रेकरों से दुर्घटनाएं हो रही हैं.