चंद्रबनी में wildlife institute द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री का विरोध शुरू ll समाचार UP/UK
People expressed opposition to boundary construction
Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा चंद्रमणि क्षेत्र के पटीयों वाला मुख्य मार्ग पर बाउंड्री निर्माण का कार्य किया जा रहा है, इस बाउंड्री निर्माण के कार्य से क्षेत्र के पार्षद और आसपास की कॉलोनी के लोगो मे नाराजगी देखने को मिल रही है ll लोगों ने आज बाउंड्री वाल के निर्माण कार्य को थोड़ा सा पीछे हटाकर बनाने की मांग उठाई है ll
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि चंद्रमणि क्षेत्र के वार्ड 91 में पतियों वाला मुख्य मार्ग पर भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा एक बाउंड्री बाल निर्माण का कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के पार्षद और लोग विरोध जता रहे हैं, आज क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने एक ज्ञापन भारतीय वन्यजीव संस्थान के डायरेक्टर को सोपा, और ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि पत्तियोंवाला ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी की ओर से बनाई जा रही बाउंड्री बाल का जो निर्माण कार्य हो रहा है वह बिल्कुल रास्ते से सटाकर किया जा रहा है जिस कारण रास्ते की चौड़ाई प्रभावित हो रही है ll
आगे उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन के बिल्कुल करीब से ही बाउंड्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है आने वाले समय में इसी मार्ग पर नालियां व सीवरेज का भी कार्य होना है जिससे मुख्य मार्ग पर आने वाले समय में काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं, आगे उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को 2 फीट पीछे हटकर किया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके ll

