Dehradun : कैलाशपुर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ll समाचार UP/UK
A large number of devotees arrived for the event

Report by - Deepak Warshwal
देहरादून - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैलाशपुर, मेहुवाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे l
व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य विपिन डोभाल ने भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान से ओत- प्रोत किया l उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि सनातन धर्म का वह दिव्य वृक्ष है जो मनुष्य को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है l
आचार्य विपिन डोभाल ने अपनी कथा को आगे बढ़ते हुए श्रद्धालुओं को बताया कि भागवत महापुराण में भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं और उपदेशों का वर्णन है, जो मानव जीवन को धर्म, भक्ति और मोक्ष की ओर अग्रसर करता है।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन के समस्त कष्टों का निवारण कर सकता है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस मौके पर भारी संख्या में कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु मौजूद रहे ll