Dehradun : चन्द्रबनी वार्ड 91 मे कूड़े का अंबार, सड़क किनारे पड़े कचरे से लोग परेशान ll समाचार UP/UK

People are troubled by the piles of garbage in ward 91

Dehradun : चन्द्रबनी वार्ड 91 मे कूड़े का अंबार, सड़क किनारे पड़े कचरे से लोग परेशान   ll समाचार UP/UK

Report by - समाचार UP/UK Desk

देहरादून - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क किनारे फैले कूड़े के ढेर की एक बड़ी गंभीर समस्या है, जिससे राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है l शहर मे जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्य मार्गों से लेकर कई वार्ड, मोहल्लों में सड़क के किनारे कचरे के ढेर दिखाई पड़ते हैं। जबकि नगर पालिका सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने का दावा करता है लेकिन धरातल पर स्थित कुछ और ही नजर आती है l आज की इस रिपोर्ट में बात करे चंद्रबनी क्षेत्र के वार्ड 91 की, तो इस वार्ड के कैलाशपुर क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे संक्रमण बीमारियाें के फैलने का खतरा बना हुआ है। वार्ड की सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कैलाशपुर में सड़क किनारे वार्ड के लोगों द्वारा कूड़ा फेंक दिया जाता है, जिससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती हैं। तो वही पिछले कई दिनों से कूड़ा उठान न होने से अब कचरे की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। लोगों की लापरवाही व उदासीनता के चलते कचरे का अंबार लग रहा है। इस क्षेत्र के पार्षद भी सड़क किनारे फैले कूड़े के ढेर की समस्या पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे है l वार्ड मे कचरे के ढेर से बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। वार्ड 91 के लोगो की शिकायत पर आज हमारे संवाददाता ने क्षेत्र का जायजा लिया तो जगह-जगह कूड़े कचरे के ढ़ेर दिखाई दिये l हमारे संवाददाता ने जब छेत्र के लोगो से बात की तो सुनिए क्या कहा लोगो ने 

इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर बदबू से बचने के लिए अपने मुंह पर रुमाल रख कर या हाथ लगा कर निकलते हैं। कचरे के ढेरों से आ रही बदबू से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा सड़क किनारे डाल रखे कचरे के ढेर से सड़क की पटरी घिरी हुई है। जिसके कारण राहगीरों को अपने वाहनों को साइड देने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते दुर्घटना का भय भी बना रहता है ll

हमारे संबाददाता ने जब लोगो से छेत्र के पार्षद को लेकर बात की तो छेत्र के लोगो का कहना है की पार्षद तो यहा आकर देखते ही नहीं l लोगो से बातचीत करने पर ये बात भी सामने निकल कर आई की कभी-कभी कूड़े की गाड़ी घर- घर से कुड़ा उठाने के लिए तो आती है लेकिन लोग पैसे के चक्कर मे घर का कुड़ा गाड़ी मे नहीं डालते l इसकी शिकायत पार्षद से लेकर नगर निगम तक की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती l