Diwali पर चंद्रबनी क्षेत्र में मेला लगने से लोगों मे ख़ुशी, स्थानीय व्यापारी नाराज ! समाचार UP/UK
दिवाली पर सज गए बाजार,चंद्रबनी क्षेत्र के गौतम कुंडम में मेला!

Report By - Deepak Warshwal
देहरादून -उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दीपावली के आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। लोग घरों की सजावट के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आपको बता दे चंद्रबनी क्षेत्र के गौतम कुंड मंदिर पर पिछले तार पिछले तीन-चार दिनों से आगामी दीपावली पर्व को लेकर एक मेला लगा हुआ है, मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलने लगी। घरों में सजावट करने के लिए लोग इस बार पारंपरिक फूलों, झालरों, माला और गमलों की खरीदारी कर रहे हैं। इस मेले के लगने से जहां लोगों में एक और खुशी है तो वहीं चंद्रमणि क्षेत्र के स्थानीय व्यापारी इस मेले के लगने से खासा नाराज देखने को मिल रहे हैं, जानकारी मिली है कि इस मेले को लगाने के लिए तीन दिन का समय था, लेकिन मेल को तीन दिन से ज्यादा का समय हो गया है और खबर लिखे जाने तक मेला लगा हुआ है !
तो जिन लोगों को आपने सुना यह लोग मेले के व्यापारी हैं ओर ज्यादातर बाहर से ही आए हुए हैं जिनका कहना है लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं ओर 2 दिन ही मेले का काम ठीक रहा है, तीन दिन का समय था मेला लगाने के लिए लेकिन आज एक दिन एक्स्ट्रा हो गया है, और हमसे मेले में स्टॉल लगाने के लिए पैसे लिए जाते है इनसे पैसे कौन लेता है और इसकी रसीद इनको दी जाती है या नहीं जब हमने उनसे यह पूछा तो यह गोलमोल जवाब देते नजर आये, और रसीद नहीं दिखा पाए!
आपको बताते चलें कि चंद्रमणि के गौतम कुंड में मेले और शनिवार को लगने वाली पीठ को लेकर स्थानीय व्यापारी इससे नाराज है वो नहीं चाहते यहां पर कोई शनिवार को पीठ या मेला लगाया जाए क्योंकि कहीं ना कहीं मेला या पीठ लगने से स्थानीय व्यापारियों के रोजगार में कमी आती है! लेकिन ग्राहकों की कमी से व्यापारी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार उनके व्यापार में कमी आई है। इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, किराना और रेडीमेड कपड़ों के सभी व्यापारियों ने बिक्री में गिरावट की शिकायत की है।