देहरादून की युवती को भगाकर ले जाने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ll समाचार UP/UK
Dehradun police arrested the boy from Punjab

Report By - Nitin Chauchan
देहरादून - दिनांक 21/03/2025 को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अपनी पुत्री के बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पटेलनगर पर गुमशुदगी क्रमांक 32/2025 पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 22-03-2025 को वादी द्वारा नूर मोहम्मद नाम का लड़के द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0-120/2025 धारा 140(3)/64 BNS मे तरमीम कर अभियुक्त की तलाश शुरु की गई ।
घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त के पंजाब में होने की जानकारी मिली, प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम को तत्काल गैर प्रान्त पंजाब रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए दिनांक 29-03-2025 को अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नसीम को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से अपहर्ता को बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी रहमत नगर निकट भायला फाटक देवबन्द, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी नयागांव
2- अ0उ0नि0 विजय प्रताप सिह
3- का0 अरुण कुमार
4- का0 नितिन कुमार
5- का0 सतीश गोस्वामी
6- म0का0 सावित्री
7- हे0का0 किरन कुमार, SOG देहरादून
8- का0 आशीष शर्मा, SOG देहरादून