महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले चोर को STF ने पकड़ा l समाचार UP/UK

Police caught chain robbers

महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले चोर को STF ने पकड़ा l समाचार UP/UK

Report by - peter John 

देहरादून - विगत दिनों डोईवाला क्षेत्र के शिव कॉलोनी में एक महिला अपनी 13 वर्षी पोती को ट्यूशन लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी इतने में ही दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने महिला को धक्का देकर गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये थी. इस घटना की शिकायत डोईवाला थाने में की गई थी और मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस पर पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था परंतु इस घटना में शामिल 15 हजार के इनामी एक अभियुक्त फरार चल रहा था जिसको stf ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है l

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली डोईवाला क्षेत्र की शिवा कालोनी में दिनांकः 25.07.2024 की सांय लगभग 6ः15 बजे के करीब एक महिला अपनी 13 वर्षीय पोती को ट्यूशन से लेकर अपने घर शिवा कालोनी, डोईवाला की तरफ लेकर आ रही थी, जैसे ही वे लोग अपने घर के पास पहुँचे तो दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उस महिला को धक्का देकर, गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये।* इस पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें देहरादून पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरप्तार कर लिया गया था, परन्तु इस घटना में संलिप्त अभियुक्त राहुल तब से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरप्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। इस फरार अभियुक्त के बारे में एसटीएफ की टीम को मिली सटीक मैनुवली सूचना के आधार पर इसको थाना उस्मान नगर क्षेत्र, दिल्ली से आज गिरप्तार करने में सफलता पायी है, जिसको थाना कोतवाली डोईवाला पर दाखिल किया गया है।

गिरप्तार अभियुक्त का नाम पता-*

राहुल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम टांडा भागमल, थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार। 

*अपराधिक इतिहास:- थाना कनखल हरिद्वार पर अभियुक्त के विरूद्ध 03 लूट के मुकदमों वर्श 2022 में पंजीकृत पाये गये हैं।* 

*जांच एवं गिरप्तारी करने वाली एसटीएफ टीम-*

1. निरीक्षक नन्दकिशोर भट्ट

2. उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा।

3. अपर उ०नि० देवेन्द्र भारती

4. हे०कां० देवेन्द्र मंमगाई

5. हे०कां० प्रमोद कुमार

6. हे०का० रवि पंत

7. कां० दीपक चन्दोला

8. कां0 शैलेश भट्ट

*थाना डोईवाला से उक्त टीम में शामिल – उप निरीक्षक जयवीर सिंह ।*