IG गढ़वाल का सख्त रुख, ड्रग्स और यातायात पर विशेष अभियान के निर्देश l समाचार UP/UK
IG Garhwal held review meeting

Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून - गढ़वाल रेंज के नव नियुक्त IG राजीव स्वरूप ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में रेंज के सभी SP और SSP जुड़े रहे। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर गहन चर्चा हुई। IG ने ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के मामलों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाए। साथ ही, पुलिसकर्मियों को एंटी-ड्रग ड्राइव के तहत विशेष अभियान चलाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर देते हुए IG ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई करने को कहा। नाबालिगों के मामलों में उनके अभिभावकों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। IG ने यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी और पुलिस अधिकारियों को जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा।