शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों को Doon Police ने सिखाया कानून का पाठ l समाचार UP/UK
Police checking operation strict at night

Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून --: राजधानी वासियो को यातायात नियमो के प्रति जिम्मेदार बनाने की दिशा में दून पुलिस द्वारा शहरभर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दून पुलिस द्वारा आम जनता को ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे जानलेवा नियम तोड़ने के खिलाफ प्राथमिकता से जागरूक करना है। जिस दिशा में पुलिस द्वारा सख्ती से चालान किये जा रहे है तो एक अभिभावक एक मित्र बनकर लोगो को जानलेवा कृत्य अपनाने को लेकर जीवन की कीमत भी बताई जा रही है। जिस क्रम में कल देर रात थाना रायपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक दीपक गैरोला द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगो को यातायात नियमो का हवाला देते हुए उनकी व अन्य लोगो की जान की कीमत के मायने समझाए।
इस दौरान उनके द्वारा चेकिंग कार्यवाही में पकड़े गए लोगो द्वारा आज घर जाने दे व चालान छोड़ देने का निवेदन करने पर उनके द्वाराउपरोक्त लोगो को चालान छोड़ने व पुलिस द्वारा 'आज' माफ किये जाने की बात का हवाला देते हुए शराब पीकर कहीं किसी जगह मर जाने,घायल हो जाने अथवा किसी और के लिए हड़सेके सबब बन जाने पर किसकी जिम्मेदारी तय करने व अपने परिजनों के रोने की वजह बनने पर नाराजगी व्यक्त की व एक मित्र पुलिस बनकर उन्हें शराब पीने की दशा में घर से बाहर न निकलने व खास तौर पर वाहन को हाथन लगाने का हवाला दिया। जिसपर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस से माफी मांग आगे से ऐसे कृत्य न करने का भरोसा दिया ll