देहरादून मे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर,एक की मौत l समाचार UP/UK

Case of Transport Nagar of Dehradun

देहरादून मे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर,एक की मौत l समाचार UP/UK

Report by - Pradeep Bhandari 

देहरादून - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में एक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई l

जानकारी के लिए आपको बता दें आज दिनाँक 17/01/24 को थाना क्लेमनटाउन पर सूचना प्राप्त हुई की ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास एक अज्ञात ट्रक चालक द्वारा स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया है. इस सूचना पर Si गिरीश बडोनी को मय फोर्स के साथ मौके पर रवाना किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा की स्कूटी सवार व्यक्ति घायल अवस्था में पडा था। जिसके सर पर गम्भीर चोट लगी थी जिसे उपचार हेतु तत्काल 108 को बुलाया गया तथा घायल व्यक्ति को चेक किया गया तो उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला जिसमें इसका नाम रणजीत सिंह रावत पुत्र स्व० आलम सिंह रावत निवासी मकान नंबर 147 कृष्णा मार्केट रोड सुभाष नगर क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून उम्र -68 वर्ष मिला घायल व्यक्ति को उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा घायल को मृत घोषित किया गया l

मृतक के परिजनों को घटना के सम्बन्ध में सूचित किया जा चुका है जो अस्पताल में मौजूद है। सीसीआर द्वारा फ्लैस मैसेज के आधार पर वाहन स0: HR58A6605 (ट्रक) को चौकी आशारोडी बैरियर पर पुलिस द्वारा रोका तथा ट्रक एंव ट्रक चालक को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पर बैठाया गया पुलिस द्वारा मृतक के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

मृतक का नाम पता

रणजीत सिंह रावत पुत्र स्व० आलम सिंह रावत निवासी मकान नंबर 147 कृष्णा मार्केट रोड सुभाष नगर क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून उम्र-68 वर्ष