वार्ड नंबर 86 सेवला कला से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने की वोट की अपील l समाचार UP/UK

Congress councilor candidate from Ward 86 discussed

वार्ड नंबर 86 सेवला कला से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने की वोट की अपील l समाचार UP/UK

Report by - Pradeep Bhandari 

देहरादून -जैसा कि आपको विदित है की नगर निगम का चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और वार्ड नंबर 86 सेवला कला से मुझे कांग्रेस पार्टी का पार्षद प्रत्याशी बनाकर आप लोगों के बीच पार्टी द्वारा भेजा गया है जिसका निर्वहन में बड़ी ईमानदारी और लगन से पूर्ण करने का प्रयास करूंगी और कांग्रेस पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह आप लोगों के अपार सहयोग से पूरा करूंगी, साथियों वार्ड नंबर 86 के अंतर्गत मेरे पति श्री अमन सिंह द्वारा एक एक (टीम हमारा अमन)के बैनर तले पिछले 5 साल से लगातार आप लोगों के बीच जन सेवा कर आप लोगों का प्यार प्राप्त कर रहे हैं. l

मेरे पति (टीम हमारा अमन) द्वारा पिछले कई दिनों से अपने निजी मत से साफ सफाई की व्यवस्था वह निगम से लाइट, संबंधित विभागों द्वारा पानी बिजली को सुगम प्रक्रिया में करने का प्रयास किया है व इसके अलावा हमने कई लोगों के घर नगर निगम के माध्यम से स्वीकृत कराए हैं और वृद्धावस्था, विकलांग ,विधवा पेंशन इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ भी हमने अपने वार्ड की जनता को दिया है, हमने अपनी टीम के माध्यम से mdda के द्वारा केशव विहार मे सड़क, निगम द्वारा चंद्र परिसर, सेवला कला में भी सड़कों का निर्माण कराया गया है मेरी टीम द्वारा अनेकों सार्वजनिक सामाजिक कार्य पिछले तीन-चार वर्षो से वार्ड के अंतर्गत किए गए l जिसमें करवा चौथ पर मातृशक्ति के लिए निशुल्क मेहंदी कैंप, मातृशक्ति का सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान जैसे कहीं कार्यक्रम किए गए हैं मेरा पारिवारिक परिवार एक समाज सेवी परिवार रहा है इस कारण आप सब का अपार प्यार मेरे परिवार को मिला है इस कारण कांग्रेस पार्टी ने मुझे आप लोगों के बीच अपना निर्वहन करने के लिए भेजा है मैं आप लोगों और पार्टी दोनों की कदर करूंगी मैं विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में आपको एक बेहतर वार्ड,स्वच्छ वार्ड,स्वस्थ वार्ड, शिक्षित वार्ड का स्वरूप आप लोगों को आप लोगों की लगन और अपनी मेहनत से दूंगी तथा जीवन में कभी आप लोगों को निराश नहीं करूंगी l 

मैं और मेरी टीम हमेशा बुजुर्गों का सम्मान मातृ शक्ति का सम्मान व युवा पीढ़ी का सम्मान करेगी वह समय-समय पर आप लोगों समस्या का समाधान करूंगी अतः मेरा अपने वार्ड नंबर 86 सेवला कला की देव तुल्य जनता एवं शहीद परिवार की धरती से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि आने वाली 23 जनवरी 2025 को मुझे पार्षद पद पर और मेरी पार्टी के मेयर श्री वीरेंद्र पोखरियाल (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी) को हाथ का पंजा पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं, मैं और मेरी टीम

 (टीम हमारा अमन) सदा आप लोगों की आभारी रहेगी l