शराब पीकर हुड़दंग करने पर 172 लोगों के खिलाफ कार्रवाई ll समाचार UP/UK
Police launched a special operation

Report by - Pradeep Bhandari
पिथौरागढ़ - जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए *पुलिस अधीक्षक रेखा यादव* ने पुलिस बल को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में, *सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट कुंवर सिंह रावत और सीओ धारचुला संजय पाण्डे* के पर्यवेक्षण मे जनपद पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत:
1. *थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश चन्द्र पाण्डे* के नेतृतेव में *उ0नि0 सुप्रिया नेगी* द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी को साथ लडाई-झगडा करने वाले हरीश धामी (निवासी धनौडा रई) को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
2. *थानाध्यक्ष थल, शंकर सिंह रावत* के नेतृत्व में *अपर उ0नि0 विनोद भट्ट* मय पुलिस टीम द्वारा शराब के नशे में लडाई-झगडा कर शांती भंग करने वाले होशियार चन्द (निवासी नायल लपोली थल) को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया ।
*अतिरिक्त कार्रवाई:*
सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मोबाइल का प्रयोग करना, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट) वाले कुल 172 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई ।