शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 5 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाही ll समाचार UP/UK

Police action against those who drink alcohol and create ruckus in public places

शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 5 लड़कों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाही ll समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

पौड़ी - सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 5 व्यक्तियों के विरुध्द श्रीनगर पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही। 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन व सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन, पर क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में आज दिनाँक 12.04.2025 को रात्रि अधिकारी SI मुकेश गैरोला, प्रभारी चौकी श्रीकोट द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 05 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। साथ ही सभी को देवभूमि उत्तराखण्ड में चल रहे *मिशन मर्यादा* अभियान से अवगत कराते हुये मर्यादा के साथ रहने की हिदायत दी गयी। 

शराब पीकर हुड़दंग करने व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के नाम पते-

 

1. देवेंद्र पुत्र श्री सतीश कुमार निवासी ग्राम भेंडोली, पोस्ट हसनपुर जिला पलवल हरियाणा| 

 

2. अंकित पुत्र श्री अनंगपाल ग्राम बहादुरपुर थाना तिगांव फरीदाबाद उत्तर प्रदेश| 

 

3. धीरज पुत्र सहदेव ग्राम कौराली, थाना तिगांव फरीदाबाद उत्तर प्रदेश| 

 

4. भोला भोला निवासी पलवल थाना पलवल हरियाणा|

 

5. विक्रांत निवासी ग्राम कौराली, बल्लभगढ़ थाना तिगांव फरीदाबाद उत्तर प्रदेश|