देहरादून में BJP ने राहुल गांधी का पुतला फूंका l समाचार UP/UK

BJP opened front against Rahul Gandhi

देहरादून में BJP ने राहुल गांधी का पुतला फूंका l समाचार UP/UK

Report by - Pradeep Bhandari 

देहरादून - भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि भारत की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन मैं घुसकर कर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी के साथ धक्का मुक्की करी जिससे सांसद गिर गए और उनके सिर पर गंभीर चोट लगी l

 इतना ही नहीं एक महिला सांसद के साथ भी राहुल गांधी द्वारा अभद्रता की गई राहुल गांधी द्वारा की गई अभद्रता संपूर्ण देश ने देखा इससे देश में आक्रोश है संसद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा गया संसद में इस प्रकार का घिनौना कृत इससे पूर्व कभी नहीं हुआ जान बूझकर किया गया इस प्रकार का आचरण जिसकी हम सभी लोग महानगर के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं राहुल गांधी को इस कृत के लिए सांसदों एवं देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पुतला दहन कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, कुलदीप बुटोला, सौरभ थपलियाल, राजिंदर ढिल्लो कमली भट्ट विशाल गुप्ता उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन देवेंद्र बिष्ट पारस गोयल आशीष रावत श्याम अग्रवाल मनीष पाल रविंद्र बाल्मीकि राहुल लारा अनिल डबराल सुमन सिंह सुषमा कुकरेती सौरव शर्मा आदि कार्यकर्ता ने पुतला दहन किया।