चंद्रबनी वार्ड 91 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने की चुनावी जनसभा l समाचार UP/UK

a large number of people were present

चंद्रबनी वार्ड 91 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने की चुनावी जनसभा l समाचार UP/UK

Report by - Pradeep Bhandari 

देहरादून - उत्तराखंड में निकाय चुनाव का शोर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी रणनीतियों में जुटे हुए हैं, चुनाव प्रचार को आगे बढ़ते हुए चंद्रबनी के वार्ड 91 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राखी प्रचार प्रसार में पूरे दमखम के साथ मैदान में डटी हुई l

 आज इसी क्रम में राखी ने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ते हुए एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के लोग और उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे l जनसभा के दौरान राखी ने कहा कि प्रधान रहते हुए भी हमने क्षेत्र और लोगों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया है. और अपने वार्ड के लोगों के लिए हमेशा साथ खड़े रहे हैं. l

आगे उन्होंने कहा कि जनता ने अगर आशीर्वाद दिया तो आगे भी अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य करेंगी, आगे उन्होंने चुनाव चिन्ह केतली को समर्थन देने की लोगों से अपील की l