देहरादून में श्रीमद् भागवत कथा कृष्ण जन्मोत्सव की झलकियां ll समाचार UP/UK
Shrimad Bhagwat Katha is going on in Kailashpur, Dehradun

Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - राजधानी के कैलाशपुर मे पावन भूमि पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा कृष्ण जन्मोत्सव की पावन झलकियां देखने को मिली। कथा में आज आचार्य अजय डबराल ने कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया किया l भगवान ने गोप ग्वालों के संग माखन चोरी लीला , कालिया नाग का उद्धार ,गोवर्धन पर्वत को सात दिन तक अपनी छोटी उंगली पर उठा कर गोवर्धन लीला की और गोपियों का मनोरथ पूर्ण करने के रास लीला की जब तक भगवान वृन्दावन में रहे उन्होंने अनेकों लीलाएं कीं और नन्द बाबा यशोदा मैया के संग में रहकर गायों का पालन करते हुए ग्यारह वर्ष बिताए l
कथा में भक्त जनों ने भी खूब लाभ उठाया और भक्तजन भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दिए l साथ कुंवर सिंह नेगी श्रीमती कमला देवी श्रीमती भजनी देवी श्रीमती कान्ति देवी, देवी सिंह नेगी कैलाश ध्यानी, मुकेश कैंथोला, सच्चिदानंद कोठारी, अभिषेक भट्ट, नीरज डूकलान, जितेंद्र धस्माना आदि मौजूद रहे!!