Dehradun : सूर्यधार रोड पर मार-पीट करने वालों पर पुलिस ने लिया एक्शन ll समाचार UP/UK
Police took cognizance of the viral video and took action

Report By - Peter John
देहरादून - आज थाना रानीपोखरी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सूर्यधार रोड भोगपुर मे दो गाड़ियों की आमने - सामने हुई टक्कर में घटना को लेकर मौके पर दोनों पक्षो के बीच आपस मे मारपीट हो रही है, उक्त सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्कॉर्पियो वाहन तथा वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य उक्त घटना को लेकर विवाद हो गया था तथा एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला करने पर दूसरे पक्ष के चालक द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन तथा वर्ना कार को एम०वी० एक्ट में सीज किया गया तथा दोनो पक्षो के 09 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये उन्हें गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार किये गये ब्यक्तियों के नाम :-*
1- शिवम पुत्र परमानंद शर्मा निवासी गली नंबर 33 सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून,
2- ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी निवासी उपरोक्त
3- जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
4- आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून,
5- सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला देहरादून,
6- आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून,
7- अंगद गौड़ पुत्र सेशनाथ गौड़ निवासी तपोवन मुनि की रेती, टिहरी,
8- सोनू पुत्र तेजेंदर सिंह निवासी 14 बिगा ऋषिकेश देहरादून,
9- ऋषि वर्मा पुत्र अशोक निवासी तपोवन मुनिकी रेती टिहरी,
*सीज वाहन :-*
1- UK 07FW7383 ( स्कॉर्पियो)
2- U K07DC2121-( वर्ना कार )