चंद्रबनी में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस को दिया ज्ञापन ll समाचार UP/UK
Incidents of theft are increasing in the area, people of the area met the police

Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - पटेल नगर थाना क्षेत्र के चंद्रबनी वार्ड और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने आज थानाध्यक्ष श्री सी.बी. अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी, छीना-झपटी, मारपीट, नशा तस्करी और कबाड़ियों के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई और सत्यापन अभियान चलाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि चंद्रबनी और आसपास के क्षेत्रों में घरों और मंदिरों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कई स्थानों पर खुलेआम नशा बेचा और इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी शिकायतें कई बार पुलिस प्रशासन से की जा चुकी हैं। इसके अलावा, मारपीट और अवैध हथियारों के प्रदर्शन की कई घटनाएं भी सामने आई हैं। रात्रि में बाइकर्स गैंग का आतंक भी छाया रहता है, जिससे जनता में भय का माहौल है।
स्थानीय निवासियों ने कबाड़ियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कबाड़ी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी का सामान खरीदते हैं और इन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है। बार-बार पुलिस को सूचित करने के बावजूद कार्रवाई न होने से आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और स्थानीय जनता परेशान है।
ज्ञापन में थानाध्यक्ष से विनम्र निवेदन किया गया है कि इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेकर आपराधिक तत्वों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, कबाड़ियों की दुकानों को क्षेत्र से हटाने, नशा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, बाहरी और आपराधिक लोगों के लिए सत्यापन अभियान चलाने और बाइकर्स गैंग के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
कार्यवाही न होने से आपराधिक लोगों के हौसले बुलंद हैं और जनता डरी हुई है। पुलिस प्रशासन से यह भी अनुरोध किया गया है कि हर क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला, भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, धर्मपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला, चंद्रबनी पार्षद सुमन बुटोला, आर्केडिया प्रथम पार्षद अनिल नौटियाल, आर्केडिया 2 पार्षद किरण यादव वर्मा, अजय गोयल, माधुरी नेगी, दुलारी उनियाल, जिज्ञासा भंडारी, राकेश कुकरेती, भगवान सिंह बिष्ट, देवेंद्र पुंडीर, विकास कश्यप, मनोज कोठारी, सूरज रावत, जगदीश रतूड़ी, मीना नेगी, अनीश भटनागर, अनिल ढकाल, सागर थापा, धर्मेंद्र कुमार, कर्म सिंह पवार, रामपाल सिंह नेगी, नीलम थपलियाल, सुशील कुमार, पी.पी. सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।