देहरादून में 23 मई से शुरू होगा गोल्ड क्रिकेट कप टूर्नामेंट ll समाचार UP/UK

Good news for cricket lovers in Uttarakhand, the tournament is about to start

देहरादून में 23 मई से शुरू होगा गोल्ड क्रिकेट कप टूर्नामेंट ll समाचार UP/UK

Report by - Pradeep Bhandari 

देहरादून - उत्तराखंड में क्रिकेट के मैदान से खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है जहां 23 मई से देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन 41 में ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है इस टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों की 12 टीम और 4 कॉर्पोरेट क्रिकेट क्लब की टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है__ खास बात यह है कि इस साल में टूर्नामेंट के सभी मुकाबला देहरादून के चार क्रिकेट ग्राउंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आयुष क्रिकेट ग्राउंड और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में डे और डे नाइट प्रारूप में खेले जाएंगे__

 टूर्नामेंट की शुरुआत लीग मैच से होगी और सभी 4 ग्रुपों की टीमें अपने अपने ग्रुप में 23 मई से लीग मैच खेलेंगी जहां से ग्रुप को टॉप करने वाली 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी जिसके बाद नॉक आउट मुकाबले शुरू होंगे और 8 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा__ बता दे की देवभूमि गोल्ड कप उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है जो सालों से खेला जा रहा है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, मनीष पांडे और सौरभ तिवारी भी हिस्सा ले चुके हैं__ हालांकि इस बार टूर्नामेंट में कितने जाने पहचाने क्रिकेट चेहरे हिस्सा लेंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है क्योंकि आईपीएल को भी बीसीसीआई ने रिशेड्यूल किया है और 3 जून को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा ऐसे में कौन सा खिलाड़ी गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होगा इसका क्रिकेट फैंस से ज्यादा आयोजकों को इंतजार है__ लेकिन इतना जरूर है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा उसके अनुसार आईपीएल से भी खिलाड़ी रिलीज होने के बाद गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकेंगे__