Breaking News : देहरादून Isbt पुलिस चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ll समाचार UP/UK
Vigilance team arrested the incharge red handed while taking a bribe of ₹100000

Report By - Pradeep Bhandari
देहरादून - विजिलेंस ने पटेलनगर थाने के आईएसबीटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र खुगशाल को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस देहरादून सेक्टर में एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें कहा गया कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला, देहरादून में भूमि विवाद से सम्बन्धित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसकी जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है।
चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर उक्त जाँच से उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता एवं उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते हैं तथा चैकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहते हैं।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आज चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून उ0नि0 देवेन्द्र खुगशाल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।