हरिद्वार : परिवहन विभाग द्वारा नव चयनित 112 परिवहन आरक्षीयों की पासिंग आउट परेड ll समाचार UP/UK
Transport department organized a workshop in Haridwar

Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - परिवहन विभाग में नव चयनित 112 परिवहन आरक्षियों को दिनांक 01 जून, 2025 से 27 जून, 2025 तक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में 21 दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिनांक 27 जून, 2025 को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार में परिवहन आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ० अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) देहरादून द्वारा प्रशिक्षण की आवश्यक व्यवस्थायें की गयी। दिनांक 01 जून, 2025 से प्रारंभ किये गये 21 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान परिवहन आरक्षियों को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान की किया गया।
परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा परिवहन आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण परेड, विभागीय नियमों की जानकारी, यातायात नियंत्रण, प्राथमिक चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, वाहनों से संबंधित जानकारी, वीआईपी ड्यूटी, यात्रा, कांवड़, आपदा आदि कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
परिवहन विभाग से उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा, दिनेश चन्द्र पठोई, सहायक परिवहन आयुक्त, शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, सुनील शर्मा, डॉ० अनीता चमोला, संदीप सैनी, अरविन्द पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मनीष तिवारी, रावत सिंह, मोहित कोठारी आदि एवं पुलिस विभाग की ओर से कुन्दन सिंह राणा, कोर्स कोऑर्डिनेटर, महिपाल सिंह एवं प्रीतम सिंह आदि द्वारा परिवहन आरक्षियों को बाह्य एवं अंतः प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड एवं श्री सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले निम्नवत परिवहन आरक्षियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये, ,, 1. अन्तः कक्ष प्रशिक्षण में प्रथम
2. बाह्य कक्ष प्रशिक्षण में प्रथम
मो० शोयब अली सलमानी
प्रिया,,,इसके बाद अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड द्वारा नव नियुक्त परिवहन आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
उत्तराखण्ड राज्य गठन के समय परिवहन विभाग के ढांचे में कुल पदों की संख्या मात्र 285 थी जो कि अब बढ़कर 1049 हो गयी है। वर्तमान में इन पदों के सापेक्ष 736 कार्मिक कार्यरत हैं। इस संख्या में 112 परिवहन आरक्षियों की संख्या जुड़ गयी है, जिसमें 34 महिला आरक्षी हैं।
परिवहन आरक्षियों का पद अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिनके द्वारा परिवहन विभाग में प्रवर्तन दलों में रहते हुए प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया जाता है। चारधाम यात्रा, कुम्भ मेले आदि में प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही के साथ-साथ निर्वाचन, दुर्घटना आदि के समय भी वाहनों की व्यवस्था में अहम भूमिका का निर्वहन किया जाता है।
सभी परिवहन आरक्षी इस प्रशिक्षण के बाद अपनी ड्यूटी हेतु परिपक्व हो गये हैं। इसके बाद सभी परिवहन आरक्षियों को विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विभागीय प्रशिक्षण के बाद सभी परिवहन आरक्षियों की प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स, इंटरसेप्टर दलों, बाईक स्क्वाड आदि में तैनाती कर दी जायेगी। इससे राज्य में सड़क सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण, प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही, अनाधिकृत संचालन की रोकथाम एवं राजस्व वसूली संबंधित कार्यवाही को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।3. सर्वेश्रेष्ठ अनुशासन
4. परेड कमांडर
अर्चना
प्रिया
5. सर्वोत्तम
अर्जुन सिंह