Doon Police ने यूपी से वाहन चोरों को किया गिरफ्तार ll समाचार UP/UK

Patel Nagar police station registered a case under several sections

Doon Police ने यूपी से वाहन चोरों को किया गिरफ्तार ll समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

देहरादून - देहरादून पटेल नगर थाने की पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से दो बहन चोरों को गिरफ्तार कर किया है जिनके पास से एक वाहन लोडर को भी बरामद किया गया है और इन अभियुक्तों के खिलाफ पटेल नगर थाने में कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है ll जानकारी के लिए आपको बता दें दिनांक 16-03-2025 को वादी लक्ष्मण सिह रावत पुत्र स्व0 जसवन्त सिह रावत निवासी पित्थुवाला कला जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में एक प्रार्थना पत्र अपना लोडर (अशोका लीलैन्ड) संख्या: यू0के0-07- सीबी-4759 पित्थूवाला से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध मे दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 110/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के सम्बन्ध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

 

 पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01- मुकर्रम पुत्र स्व0 अकबर 02- अनवर पुत्र स्व0 अख्तर को चन्द्रबनी चौक से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया लोडर वाहन (अशोका लीलैन्ड) संख्या यू0के0-07-सीबी-4759 बरामद किया गया। 

 

 पूछताछ में अभियुक्त मुकर्रम का थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर होना संज्ञान म आया साथ ही अभियुक्त मुकर्रम पर डेढ दर्जन से अधिक तथा अभियुक्त अनवर पर आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैगंस्टर एक्ट तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। दोनो अभियुक्त आदतन अपराधी हैं तथा देहरादून में अपने एक रिश्तेदार के घर आये हुए थे, इसी दौरान इनके द्वारा मौका देखकर उक्त लोडर वाहन की चोरी को अंजाम दिया गया। दोनो अभियुक्त आज पुन: वाहन चोरी की किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में देहरादून आये थे। 

*नाम पता अभियुक्त :-*

1- मुकर्रम पुत्र स्व0 अकबर निवासी ग्राम पथरवा, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-28 वर्ष।

2- अनवर पुत्र स्व0 अख्तर निवासी गन्देवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र-25 वर्ष।

 *बरामदगी:-*

1- एक लोडर (अशोका लीलैन्ड) संख्या यू0के0-07-सीबी-4759

पुलिस टीम:-* 

1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी

2- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी 

3- कानि0 अमोल राठी 

4- कानि0 विकास कुमार 

5- कानि0 आशीष राठी 

6- कानि0 दिपेन्द्र नौटियाल