एसपी पिथौरागढ़ ने किया अपराध गोष्ठी / मासिक सम्मेलन का आयोजन l समाचार UP/UK
IPS Rekha Yadav organized

Report by - Pradeep Bhandari
पिथौरागढ़ - आज *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव (IPS)* द्वारा पुलिस लाईन में अपराध गोष्ठी और मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में समस्त थाना, चौकी, और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक महोदया ने माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनसे आगे भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते रहने की अपेक्षा की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
*गोष्ठी में प्रमुख बिंदु निम्नलिखित थे*:
???? *व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं का समाधान:* सभी अधिकारी और कर्मचारियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी लेकर उनका उचित निस्तारण किया गया।
???? *कानून व्यवस्था पर सख्ती:* कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
???? *कार्यों की समीक्षा:* थाना और शाखा प्रभारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने और रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।
???? *मजदूरों का सत्यापन:* निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर मजदूरों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने और बाहरी व्यक्तियों, फेरीवालों, और किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
???? *आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के विषय पर चर्चा:* महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय अपराधियों व शान्ति व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा अवैध शराब, चरस, स्मैक की बरामदगी हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाने, संवेदनशील बूथों का भ्रमण करने हेतु निर्देश दिये ।
???? *लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा:* थानावार लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और साक्ष्य के आधार पर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।
???? *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी:* वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
???? *ड्रग फ्री देवभूमि मिशन:* मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने तथा अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला समेत जनपद के सभी थाना और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।