नगर निगम चुनाव : BJP से मेयर प्रत्याशी के लिए अमित कपूर ने अपना दावा प्रस्तुत किया l समाचार UP/UK
Amit Kapoor told his achievements

Report by - Pradeep Bhandari
देहरादून - नगर निगम चुनाव के लिए BJP से मेयर प्रत्याशी अमित कपूर ने आज अपना दावा प्रस्तुत कर दिया है l किसी को लेकर अमित कपूर ने आज पत्रकारों के साथ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की l पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अमित कपूर ने कहा कि राजधानी बनने के पश्चात् देहरादून शहर पर जनसंख्या का अत्यधिक दबाव पड़ा है जिस कारण यहां की व्यवस्थाओं में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। शहर के सीमित साधनों के ऊपर जनसंख्या का दबाव पड़ने के कारण जनमानस के लिए अनेक समस्याएं जैसे यातायात, पानी, सफाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना अत्यंत चुनौतिपूर्ण हो गया है। इन समस्याओं के समाधान के लिए कपूर ने अपना दृष्टिकोण बताते हुए कहा कि शहर की प्रमुख समस्या यातायात, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था के सुधार हेतु जमीनी स्तर पर क्षेत्रवासियों के सहयोग से कार्य योजना तैयार की जाएगी कार्य योजना के क्रियानवयन में अधिकारियों की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। फुटपाथ पर हुए अतिक्रमणों को अतिक्रमणकारी व्यवपारियों को समुचित रोजगार व्यवस्था उपलब्ध कराकर फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
कपूर ने कहा कि देहरादून शहर एक अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है और मसूरी के नजदीक होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। देश विदेश के पर्यटकों एवं सेलानियों के मन पर देहरादून की छवि का सुन्दर अक्ष उभरे इसके लिए पुरजोर प्रयास किये जाएंगे। स्मार्ट सिटी द्वारा किये गये शहर के विकास को और आगे बढ़ाते हुए शहर की सौन्दर्यता को बढ़ाने में प्रयास किये जाएंगे। अमित कपूर ने कहा कि युवा वर्ग की समस्याओं एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु भी अपना विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वयं एक युवा होने के नाते में प्रदेश के युवाओं की पीड़ा को भलिभांति समझता हूँ, युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराने में सरकारी योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
अमित कपूर ने स्व. हरबंस कपूर के संग किये गये राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों के माध्यम से देहरादून महानगर की गली-गली में अपनी पहचान होने का दावा पेश किया तथा यह भी कहा कि हरबंस कपूर जैसे व्यक्तित्व का राजनीतिक ज्ञान एवं सामाजिक सेवा के मुल्यों का ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त किया।अमित कपूर ने शहर के निर्बल, असहाय एवं गरीब व्यक्तियों के लिए स्थापित रैन बसेरो की संख्या बढ़ाने एवं रैन बसेरो की व्यवस्थाओं का उच्चीकरण किये जाने का भी पक्ष रखा।
अमित कपूर ने कहा कि वह हर समय क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध रहते है, पार्टी यदि उन्हे मेयर प्रत्याशी बनाती है तो यह जमीन से जुडकर पूरे महानगर देहरादून को विकसित शहर बनाने में जमीनी स्तर पर अपना पूरा प्रयास करेंगे।