देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार ll देखिए क्या है मामला ll समाचार UP/UK
The Chief Minister reached the hospital and enquired about the health of the patients

Report By - Deepak Warshwal
देहरादून - राजधानी देहरादून में कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अब सभी मरीजों की हालत सामान्य है l
नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है,विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है l करीब 100 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है।
पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है ।उक्त स्टोर ने कुतुबका आटा क्रय किया है_
➡️अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर
➡️लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला
➡️ संजय स्टोर करनपुर
➡️शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर
केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स
कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
उक्त विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है
पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है।
शहर मे बड़ी संख्या में फूट प्वाइजनिंग के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते लोगों को जिला अस्पताल कोरोनेशन व दून मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ा। फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई गई है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार बनने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
आपको बता दें कि इन सभी मरीजों का कहना है कि इन्होंने बीते दिन नवरात्रि के पहले दिन व्रत रखने के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया था, इसके बाद से ही इन सब की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बहरहाल एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर कुट्टू के आते पर ही मिलावट के ऐसे मामले क्यों आए। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी कार्रवाई की बात करता है तो आखिर इतनी बड़ी संख्या फूड प्वाइजनिंग मामले आना कैसे संभव है।
*अपील:-आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें , व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।*
*उक्त अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है।*