देहरादून में बुजुर्ग की चाकू से गोद कर हत्या, पुलिस मौके पर l समाचार UP/UK

Doon police engaged in investigation

देहरादून में बुजुर्ग की चाकू से गोद कर हत्या, पुलिस मौके पर l समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

देहरादून - राजधानी की पॉश कॉलोनी में बुजुर्ग की चाकु से गोद कर हत्या l

अज्ञात बदमशों ने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग को बनाया शिकार घर में घुस कर वारदात को दिया अंजाम

बुजुर्ग के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे घर के अंदर

घर के पीछे वाले बाथरूम में खून से लहूलुहान पड़ा मिला 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव l

पड़ोसियों ने ही बुजुर्ग की हत्या के बारे में पुलिस को दी सूचना

सूचना मिलते ही SSP, SP सिटी सहित स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर

घर के अंदर के हालात देख लग रहा कि बदमशों ने चोरी या लूट को नही दिया अंजाम

हत्या करने के पीछे क्या हो सकती है वजह पुलिस तफ्तीश में जुटी

कॉलोनी और आसपास में लगे CCTV को खंगाल रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक 2008 में ONGC से रिटायर्ड हुए थे मृतक अशोक कुमार गर्ग

बीते साल ही पत्नी की भी हो चुकी मौत दोनों बेटियों रहती हैं गुड़गांव और चिन्नई

पुलिस प्रॉपर्टी, आपसी रंजिश और अन्य एंगल पर कर रही तफ्तीश

गेटिड पॉश कॉलोनी में हुई वारदात के बाद अन्य परिवारों में दहसत

बसंतविहार थाना क्षेत्र के अलकनंदा एनक्लेव की है घटना