मोकमपुर फ्लाईओवर के पास फर्नीचर की दुकान में लगी आग l समाचार UP/UK

Fire department on the spot

मोकमपुर फ्लाईओवर के पास फर्नीचर की दुकान में लगी आग l   समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

देहरादून -  दिनांक 07.12.2024 को अग्निषमन एवं आपात सेवा केन्द्र देहरादून को आर0टी0 सैट एवं एमडीटी के माध्यम् से समय 21ः32 पर सूचना प्राप्त हुई कि मौसम विभाग मोहकमपुर फ्लाई ओवर के पास प्लास्टिक के बड़े बड़े पाईपो में आग लगी है। फायर सर्विस यूनिट शीघ्र ही घटना स्थल के लिये प्रस्थान हुये देखा की आग रबड के पाईपो में विकराल रुप से लगी थी आग की अधिकता को देखते हुये घटनास्थल हेतु 02 अन्य फायर टेण्डरो को घटना स्थल हेतु रवाना किया गया l

फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग पर फोम की सहायता से आग को पूर्णरुप से बुझाया गया। आग से पाईप इत्यादि जल गये दिनांक 08.12.2024 को समय 03ः38 बजे फायर स्टेषन देहरादून को आर0टी0 सैट एवं एमडीटी के माध्यम् से सूचना प्राप्त हुई की करनपुर चावला चैक के पास फर्नीचर की दुकान में आग लगी है, शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुचंकर आग को बुझाना आरम्भ किया आग की अधिकता को देखते हुये फायर स्टेशन से 02 अन्य वाहनो को घटनास्थल के लिये रवाना किया गया फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को वाहनो से 03 हौज पाईप लगाकर तीन तरफ से आग को बुझाना जारी रखा गया तथा आग पर रुक-रुक कर पानी डाला गया तथा आग को नियनित्रित करते हुये अन्य दुकानो एवं घरो की तरफ फैलने से रोका गया आग श्री गुरविन्द्र सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह 12 सीमेन्ट रोड के फर्नीचर की दुकान थी। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

  अग्निशमन अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र द्वारा बताया गया कि दोनो सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आग बुझाई गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री बी0वी0यादव द्वारा बताया गया कि अग्निशमन विभाग द्वारा दोनो अग्निकाण्ड में त्वरित कार्यवाही एवं अग्निशमन विभाग की सूझ-बूझ से बडी क्षति होने से बचाया गया दोनो घटनाओ पर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।