जौनसारी फीचर फिल्म मेरे गांव की बाट का पहला शो रहा हाउसफुल l समाचार UP/UK
Mere Gaon Ki Baat Jaunsari Feature Film

Report By - Pradeep Bhandari
उत्तराखंड - देहरादून मे पहली जौनसारी फीचर फिल्म मेरे गांव की बाट को सिनेमा हॉल में लगाया गया इस मौके पर फिल्म के हीरो अभिनव चौहान ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान की है, निर्देशक अनुज जोशी हैं उन्होंने कहा राज्य गठन के बाद पहली जौनसारी फीचर फिल्म का बनना सुखद है इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा lउन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है
वहीं इसी क्रम में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है सरकार का मत है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें दर्शकों ने भी फिल्म के हीरो एवं निर्देशकों के काम को सराहा है क्योंकि इस जौनसारी फीचर फिल्म में वहां की संस्कृति, बोलचाल एवं खान पान को दर्शाया गया है फिल्म की हीरोइन आकृति जोशी ने भी कहा कि यह उनकी पहली जौनसारी फीचर फिल्म है काफी अच्छा अनुभव इस फिल्म को करने का रहा है साथ ही आगे भी उत्तराखंड की संस्कृति एवं संवर्धन को लेकर कुछ और पिक्चर्स में भी भविष्य में काम करने की योजना है।
दर्शकों के द्वारा भी इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है अभिनव चौहान के अभिनय की तारीफ हर कोई दर्शन कर रहा है इससे पहले भी अभिनव चौहान ने गढ़वाली पिक्चर असगार में शानदार अभिनय किया था उत्तराखंड के अंदर अभिनव चौहान उभरते कलाकारों में से एक है इसी वजह से दर्शकों का प्यार उनका लगातार मिलता रहता है।