पुलिस ने 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l समाचार UP/UK

Tehri police took major action in the three-tier panchayat elections

पुलिस ने 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

टिहरी - जनपद टिहरी गढवाल में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के आचार सहिंता लागू होने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकश्री आयुष अग्रवाल* महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदय के निकट प्रवेक्षण में थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा दिनांक 16.07.2025 को दौराने वाहन चैकिंग समय 17.28 बजे एक अभियुक्त सचिन भारद्वार पुत्र मुकेश भारद्वाज को *12 बोतल व 96 पव्वे* (कुल 03 पेटियाँ) अवैध अंग्रेजी शराब 8PM मार्का के साथ मय वाहन संख्या UK07TB-5774 *स्वीफट डिजायर* से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 *नाम पता अभियुक्त–* अभियुक्त सचिन भारद्वाज पुत्र श्री मुकेश भारद्वाज निवासी ग्राम बासागांड पो0 हाथीपांव थाना मसूरी,जनपद देहरादून उम्र-29 वर्ष

 *बरामदगी-* 12 बोतल व 96 पव्वे (कुल 03 पेटियाँ) अवैध अंग्रेजी शराब 8PM मार्का

 *पुलिस टीम-* 

1.थानाध्यक्ष महावीर सिंह रावत

2. हे0का0 77 मुकेश सिलोड़ी

    3.कानि0 314 नरेश तोमर

4. का0 205 बृजमोहन

5. हो0गा0 हरीश रावत