जंगली लोमड़ी से टक्कर में बाइक सवार घायल, फायर सर्विस का सिपाही बना मददगार ll समाचार UP/UK
A constable posted in the fire service admitted the injured person to the hospital

Report By - Pradeep Bhandari
हरिद्वार - हरिद्वार पुलिस के फायरमैन प्रदीप सिंह सुर्खियों में हैं. उनकी सूझबूझ और तत्काल कार्रवाई से एक शख्स की जान बचाकर सराहनीय काम किया है. आपको बता दे घटना हरिद्वार रानीपुर मोड़ की है l यहां एक वाहन चालक की जंगली लोमड़ी से आपस में भिड़ंत हो गई l सड़क में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया.फायर सर्विस में तैनात प्रदीप सिंह ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया l
फायरमैन प्रदीप सिंह हरिद्वार रानीपुर मोड़ से गुजर रहे थे. करीब 4 बजे सड़क हादसा हो गया. मौके से गुजर रहे फायर सर्विस में तैनात प्रदीप सिंह घटनास्थल से होकर गुजर रहे थे जोकि डाक लेकर एसपी ऑफिस जा रहे थे और उन्होंने देखा कि रोड पर काफी भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है तो वहां पर रुके और देखा एक अज्ञात व्यक्ति सड़क पर खून से लतपत हालत में घायल पड़ा हुआ था, उन्होंने तुरंत BHL सेक्टर 1 शिव चौक के पास से बैठकर घायल व्यक्ति को सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 1 मे भर्ती कराया l
फायर सर्विस में तैनात प्रदीप सिंह के इस कार्य की लोगों ने जमकर सराहना की ll