ऋषि कप आश्रम चंद्रबनी में कलश यात्रा का शुभारंभ ll समाचार UP/UK

A large number of people attended the program

ऋषि कप आश्रम चंद्रबनी में कलश यात्रा का शुभारंभ ll समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

देहरादून - देहरादून मे ऋषि कप आश्रम चंद्रबनी में भव्य कलश यात्रा का आज शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा ऋषि कप आश्रम से शुरू हुई और मोहल्ले से होते हुए वापस आश्रम परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं।

 इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन-पूजन किया गया। आज चंद्रबनी अमर भारती ऋषिकुल आश्रम में ऋषि कप आश्रम के संस्थापक आदरणीय आचार्य अरुण कुमार के सानिध्य में क्षेत्र मे होने वाले यजुर्वेद परायण महायज्ञ के शुभारंभ में महिला शक्ति, युवा शक्ति, वरिष्ठ नागरिकों के साथ कलश यात्रा का आज शुभारंभ किया गया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण के लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहे l

जिसमें कल से होने वाले यजुर्वेद महापुराण यज्ञ में सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित भी किया गया है l इस अवसर पर फिजिकल आश्रम के आचार्य आदरणीय अरुण कुमार, क्षेत्रीय पार्षद सुमन बुटोला, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, मनमोहन शर्मा पियूष गॉड, राम सिंह कश्यप, रजनीश शर्मा, सुखबीर बुटोला, विपिन कुमार, नवीन झा, कमल राठौड़ समेत आदि लोग उपस्थित रहे ll