हरिद्वार पुलिस के कांस्टेबल का आकस्मिक निधन, शोक की लहर l समाचार UP/UK
Haridwar Police lost one of its soldiers

Report by - Peter John
हरिद्वार - आज दिनांक 20/12/24 की प्रातः थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर हरिद्वार पुलिस गहरा शोक व्यक्त करती है।
दुख की इस घड़ी में हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथी को खोने के इस भावुक पल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर भगवान से प्रार्थना करती है कि इनकी पुण्य आत्मा को शांति दें एवं इस कठिन समय में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
स्वर्गीय आरक्षी रविन्द्र सिंह रावत मूल रूप से ग्राम बगासी, पट्टी- बिजलौर पोस्ट सल्ट धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं जो 2006 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे।