पुलिस ने चलाया Foot Patroling अभियान, उल्लंघन करने पर कार्यवाही ll समाचार UP/UK

Srinagar police launched a special operation

पुलिस ने चलाया Foot Patroling अभियान, उल्लंघन करने पर कार्यवाही ll समाचार UP/UK

Report By - Pradeep Bhandari 

श्रीनगर - आज पुलिस ने FOOT PATROLING अभियान चलाया l अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की गई | श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है| 

 आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर के सभी चौकी प्रभारियों, ITBP व PAC एवं चीता कर्मचारीगणों के साथ क़स्बा श्रीनगर के गणेश बाजार, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग, सब्जी मंडी मार्ग, गोला बाजार चौक व काला रोड में FOOT PATROLING की गयी |

FOOT PATROLING के दौरान नाबालिग बच्चों व ट्रिपल रीडिंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज करते हुए नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए ANOUNCEMENT के जरिये यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया|