Uttrakhand Nikay Chunav : चंद्रबनी वार्ड 91 की प्रत्याशी ने की बैठक l समाचार UP/UK
Meeting called regarding civic elections

Report by - Peter John
देहरादून - उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, अगर बात देहरादून की की जाए तो देहरादून में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है l कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है, तो कहीं पर निर्दलीय प्रत्याशीयो ने भी बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ा दी है l इसी क्रम में अगर हम बात करें चंद्रबनी वार्ड 91 की, तो यहां से राखी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है l राखी से जब बातचीत की तो राखी बातचीत में बताती है कि वो बीजेपी से टिकट चाहती थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसीलिए अब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है l
राखी और उनके पति दोनों बातचीत में बताते हैं कि उन्होंने वार्ड 91मे जो भी सामाजिक कार्या हो, या फिर अपने वार्ड की कोई भी समस्या हो उसके लिए वह हमेशा निरंतर खड़े रहे है और आगे भी खड़े रहेंगे.l आज चुनाव के विषय को लेकर राखी के निवास स्थान पर एक बैठक की गई. जिसमें उनके समर्थक और वार्ड के लोग मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि किस तरीके से साथ मिलकर काम करना है और विजय पाना है. बैठक कई लोग मौजूद रहे... l