Uttrakhand Nikay Chunav : चंद्रबनी वार्ड 91 से सुमन बुटोला ने की कैंपेन की शुरुआत l समाचार UP/UK

BJP candidate Suman Butola asked for votes

Uttrakhand Nikay Chunav : चंद्रबनी वार्ड 91 से सुमन बुटोला ने की कैंपेन की शुरुआत l समाचार UP/UK

Report By - Peter John 

देहरादून - देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर चर्चाए जोरों पर है आज से सभी पार्षद प्रत्याशियों ने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है. l चंद्रबनी के वार्ड 91 से निवर्तमान पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला की पत्नी सुमन बुटोला बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है.l आज चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुमन बुटोला की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की जनता ने भाग लिया.l

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला और उनकी पत्नी सुमन बुटोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश प्रदेश में अनेक विकास का कार्य किये है और कर भी रहे हैं. l ठीक उसी तरह भाजापा निवर्तमान पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने भी वार्ड 91 में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं. उधारण के तौर पर स्ट्रीट लाइट, पानी, सड़क,नदी नाले,पौधारोपण, पेन्शन, दिव्यागं तीन पहिया साइकिल, गरीब को कंबल, प्रधानमंत्री योजना जन जन तक पंहुचाना, सभी कार्यों में सदैव तत्पर रहे हैं. l

 आगे उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सुमन बुटोला को भारी मतों से अपना वोट देकर विजय बनाए. l ताकी जो भी बचें हुए विकास कार्य नहीं हो पाये है उनको भी पुरा किया जा सके.। आज के कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे. l